As farmers continue to agitate against Centre’s three new agricultural laws at Delhi border, the Congress is organising Kisan Mahapanchayats these days and openly supporting the farmers. In the mahapanchayat, held in Meerut on Sunday, Congress General Secretary and UP in-charge Priyanka Gandhi attacked the central BJP government over the issue.
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुये प्रियंका गांधी ने किसानों से दिल्ली सीमा की तरह प्रत्येक गांव में आंदोलन करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि जब जब आप संकट में होंगे, कांग्रेस आपके साथ खड़ी होगी,आपकी लड़ाई मेरी लड़ाई है और जब तक मुझमें दम है, मैं आपके साथ लड़ूंगी। उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को कांग्रेस की ओर से इस किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था। प्रियंका ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि अंग्रेजों की तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों का शोषण कर रही है। ये ऐसे कानून हैं जिससे आपकी कमाई ठीक से नही मिल पाएगी। ये कृषि कानून बड़े उद्योगपतियों को लाभ देगा।
#PriyankaGandhi #KisanMahapanchayat #FarmLaws #OneindiaHindi